गधियाँवा में संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न
समाजसेवी दिनेश पांडेय एवं पत्रकार अविनाश पांडेय द्वारा किया गया आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
ग्राम गधियाँवा के शुक्लान पुरवा स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5:30 बजे श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भावपूर्ण गायन हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।इसके उपरांत आयोजित भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने सजीव और मनोहारी प्रस्तुति दी। श्रीराम और श्री हनुमान जी की महिमा का मधुर गायन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति से भर गया।कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जी का प्रसाद एवं जलपान वितरित किया गया। आयोजन की सफलता में ग्रामीणों की व्यापक सहभागिता और आत्मीयता उल्लेखनीय रही।आयोजक समाजसेवी दिनेश कुमार पांडेय ने कहा, “यह आयोजन न केवल धार्मिक साधना का माध्यम है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त प्रतीक भी है।”सह-आयोजक एवं पत्रकार अविनाश दिनेश पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा, “भक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों की निरंतरता के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। भविष्य में भी हम इस परंपरा को बनाए रखेंगे।”