अमेठी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया खुलासा, 9 बाइक बरामद

संग्रामपुर के दो युवक तीन जिलों में करते थे चोरी, ग्राइंडर और वेल्डिंग से बदलते थे बाइक के पुर्जे

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र से जुड़े एक बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने प्रेस नोट 49 के माध्यम से जानकारी दी कि अमेठी, रायबरेली और प्रतापगढ़ जिले से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है।गिरफ्तार आरोपियों में एक मो0 सलमान पुत्र मो0 जमाल निवासी ठेंगहा थाना संग्रामपुर है, जो पहले भी कई थानों में पंजीकृत अपराधी है। वहीं दूसरा आरोपी प्रीतम वर्मा पुत्र मुरली वर्मा निवासी भवानीपुर तलिया मजरा भवसिंहपुर थाना संग्रामपुर है, जो पेशे से मोटरसाइकिल मकेनिक है और उमापुर-मल्लूपुर मोड़ पर मरम्मत की दुकान चलाता है।पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी मिलकर चोरी की मोटरसाइकिलों के नंबर मिटाकर ग्राइंडर और वेल्डिंग मशीन से उनके पुर्जे निकालते थे। जो पुर्जे किसी दूसरी बाइक में फिट किए जा सकते, उन्हें जोड़ दिया जाता और बाकी को कबाड़ में बेच दिया जाता। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनमें से 6 को पूरी तरह काट दिया गया था। साथ ही बाइक के कई पार्ट्स भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अमेठी कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सिंह और उनकी टीम ने इन अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। सलमान के खिलाफ थाना मुंशीगंज, संग्रामपुर और नसीराबाद (रायबरेली) में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं, जबकि प्रीतम का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button