प्रतापगढ़: चेयरमैन प्रतिनिधि ने किशोरी की जबरन कराई शादी, तीन पर एफआईआर दर्ज

तमंचे की नोक पर मंदिर में रचाई गई शादी, टेरर फंडिंग मामले में आरोपी रह चुका है मुख्य अभियुक्त संजय सरोज

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी की जबरन शादी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर नगर पंचायत पृथ्वीगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि संजय सरोज समेत तीन नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन प्रतिनिधि संजय सरोज ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग बेटी को तमंचे की नोक पर अगवा कर लिया और कटरा स्थित एक पूर्व सांसद के मंदिर में जबरन उसकी शादी अपने करीबी गुर्गे से करवा दी।पीड़ित परिवार ने बताया कि जयमाल की रस्म की फोटो और वीडियो बनाकर लड़की को जबरन आरोपी युवक के साथ भेज दिया गया।

पुलिस ने संजय सरोज, उसके दो सहयोगियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, बलपूर्वक विवाह, जान से मारने की धमकी, तथा पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।बताया जा रहा है कि संजय सरोज पूर्व में टेरर फंडिंग के मामले में जेल जा चुका है, जिसे तत्कालीन एटीएस चीफ असीम अरुण की टीम ने गिरफ्तार किया था। यह मामला उस वक्त प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना था।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सीओ सिटी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग खुलकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button