बार काउंसिल चुनाव में आनंद कुमार ओझा ने ठोकी ताल, वरिष्ठता का मत देने की अपील

गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में प्रतापगढ़ के अधिवक्ता आनंद कुमार ओझा ने सदस्य पद के लिए ताल ठोक दी है। ओझा ने अधिवक्ता समाज से एकजुटता दिखाते हुए उन्हें अपना प्रथम (1) वरीयता का मत देने और सहयोग प्रदान करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं की एकता और अधिकारों की रक्षा की अहम लड़ाई है। यदि अधिवक्ता समाज का उन्हें सहयोग और समर्थन मिला तो वे वकीलों की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाने और उनके हक की आवाज बुलंद करने का काम करेंगे।
“अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” के नारे के साथ दिखा जोश
ओझा समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई अधिवक्ताओं ने विश्वास जताया कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो अधिवक्ता समाज के हित में बड़े कदम उठाएंगे।
चैम्बर – रजिस्ट्री ऑफिस के सामने, कलेक्ट्री परिसर, प्रतापगढ़ – 230001 संपर्क – 9919647552, 9336384630