पंडरी मुश्तर्का में रामफेर सरोज स्मारक कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, मेहंदिया ने फाइनल में दीवानगंज को हराया

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
ग्राम पंडरी मुश्तर्का में आयोजित रामफेर सरोज स्मारक कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र की दर्जनों टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने वाले इस आयोजन को लेकर स्थानीय युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेहंदिया और दीवानगंज की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद मेहंदिया की टीम ने जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शुक्ला जी ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को इनाम और शील्ड देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “गांवों में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित करती हैं।”प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक गगन कुमार सरोज, ग्राम प्रधान उमरपुर, ने बताया कि यह आयोजन स्व. रामफेर सरोज जी की स्मृति में प्रतिवर्ष कराया जाता है, ताकि उनकी स्मृति के साथ-साथ ग्रामीण खेलों को भी जीवित रखा जा सके।ग्रामीणों की भारी भीड़ और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।