10 दिन से खराब ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा — बिजली विभाग के खिलाफ लगे नारे
पीथापुर गांव में अंधेरे में डूबा पूरा मोहल्ला, जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

गाँव लहरिया न्यूज़/आसपुर देवसरा
विकासखंड आसपुर देवसरा के पीथापुर गांव में पिछले दस दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है। लगातार शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाय-हाय के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया।गांव के लोगों ने बताया कि न तो बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है और न ही घरेलू कामकाज सुचारु रूप से हो पा रहा है। भीषण गर्मी में लोग बिना पंखे और रोशनी के परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर न तो बदला गया और न ही उसकी मरम्मत हुई।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज यादव, राजकुमार यादव, अशोक यादव, राजेश मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, रवि यादव, लाल बहादुर मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि यदि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे।