नगर में गूंजेगा ‘हर हर महादेव’, रुद्राभिषेक और शिवकथा से महाशिव अनुष्ठान का शुभारंभ
तीन दिवसीय रुद्राभिषेक एवं शिवपुराण कथा के आयोजन को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठ

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
नगर पंचायत क्षेत्र में तीन दिवसीय रुद्राभिषेक एवं शिवपुराण कथा के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने की, जिसमें सभी गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।विचार-विमर्श के उपरांत तय किया गया कि पावन सावन मास में यह आयोजन दिनांक 5, 6 व 7 अगस्त को भव्य रूप से संपन्न होगा।
रुद्राभिषेक का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। एक दिन में कुल दस रुद्राभिषेक कराए जाएंगे।शिवपुराण की कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगी।
7 अगस्त को सायं 6 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।बैठक में ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अखिलेश जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पवन सिंह, रमापति चौरसिया, धनंजय सिंह, दिनेश मौर्य, रामचरित्र वर्मा, रामप्रकाश जायसवाल, अजय जायसवाल, प्रिंस बरनवाल, शिवप्रसाद सोनी, ओमप्रकाश जायसवाल, सभासद अतुल सिंह, सजीवन सोनी, संतोष पुष्पाकर, विनय जायसवाल, चंदन सिंह, प्रमोद जायसवाल, श्यामलाल जायसवाल, रमाशंकर जायसवाल, शीतला सरोज, जुनैद कादरी, सूरज गुप्ता, मनोज खंडेलवाल, मुकेश धुरिया, प्रेम जायसवाल, रामू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा स्थल की साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, जलपान व स्वास्थ्य शिविर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।