गुड़िया के मेले में खेलों का धमाल, दीवानगंज ने जीती कबड्डी, अशोक नायक रहे लंबी कूद में अव्वल

गुड़िया के मेले में खेलों का धमाल, दीवानगंज ने जीती कबड्डी, अशोक नायक रहे लंबी कूद में अव्व

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

नाग पंचमी के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर परिसर में परंपरागत गुड़िया मेला के साथ-साथ कबड्डी, लंबी कूद व कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।कबड्डी प्रतियोगिता में दीवानगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मंदाह की टीम उपविजेता रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में अशोक नायक ने पहला स्थान, अनिल वर्मा ने दूसरा, और हरशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम सदर नैन्सी सिंह ने विजेताओं को शील्ड, मेडल, पौधा एवं विभिन्न उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “खेल न सिर्फ शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि समाज में भाईचारे और अनुशासन की भावना भी पैदा करते हैं।”शहर कोतवाल नीरज कुमार यादव की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मंदिर परिसर को विद्युत झालरों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। सुबह से ही श्रद्धालु हनुमान मंदिर में जुटे और नाग पंचमी के पर्व को श्रद्धा व उल्लास से मनाया।खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन राजेश श्रीवास्तव और उनकी टीम — लालजी त्रिपाठी गुरुजी, लालमणि सिंह, पप्पू, रमेश, रोहन कुमार आदि ने पूरी निष्ठा से किया।मंदिर समिति के महासचिव व समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि “गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुड़िया मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता भक्तों, प्रशासन और मीडिया के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सभी का हृदय से आभार।”इस आयोजन में चिलबिला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी, अग्निशमन अधिकारी अर्पित खंडेलवाल, और सैकड़ों गणमान्य व नगरवासी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रामगोपाल, सुरेश अग्रवाल, विवेक उमरवैश्य, त्रिभुवन लाल, ऋषभ उमरवैश्य, आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button