नोएडा की कंपनी पर भुगतान में कटौती का आरोप, मीटर रीडर अध्यक्ष ने उठाया मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

जिले में बिजली बिलिंग का कार्य देख रही Inventive Software Solutions Pvt. Ltd., नोएडा पर मीटर रीडरों को निर्धारित दर से कम भुगतान करने का आरोप लगा है। कंपनी ने जून माह में हुए बिलिंग कार्य का भुगतान जुलाई में करते समय OCR व Probe से तैयार बिलों पर ₹6 प्रति बिल और मैनुअल बिल पर ₹4 प्रति बिल देने का वादा किया था।लेकिन भुगतान करते समय OCR बिलिंग पर ₹4 तथा मैनुअल बिलिंग पर ₹2.80 पैसे की दर से कटौती कर दी गई, जिससे मीटर रीडरों में नाराजगी फैल गई है।इस संबंध में मीटर रीडर अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने खुलकर विरोध जताते हुए कहा कि कंपनी ने न केवल वादा खिलाफी की है, बल्कि मेहनतकश कर्मचारियों के अधिकारों का हनन भी किया है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर मीटर रीडरों को पूरा भुगतान दिलाने की मांग की है।अमरनाथ यादव ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया, तो मीटर रीडर संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Related Articles

Back to top button