खबर का असर: गड्ढा युक्त सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू, ग्रामीणों ने गांव लहरिया का जताया आभार

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
गांव लहरिया की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है। बड़गांव से ब्रजराज सहोदरा महाविद्यालय के पीछे नहर पटरी पर बनी गड्ढा युक्त सड़क की स्थिति को लेकर कल प्रकाशित खबर का प्रभाव ऐसा पड़ा कि महज 24 घंटे के भीतर लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया और सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया।बीते दिनों गांव लहरिया ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को उजागर करते हुए सड़क की बदहाल हालत को प्रमुखता से उठाया था। खबर में बताया गया था कि यह संपर्क मार्ग पूरे पहाड़ और आस-पास के कई गांवों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से आवागमन जोखिमभरा हो गया था।
जिम्मेदार जागे, कार्रवाई शुरू
खबर प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी रजा खान ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तत्काल सड़क की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू करवा दिया। मशीनें और श्रमिक मौके पर भेजे गए और गड्ढों को भरने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
ग्रामीणों ने जताया आभार
स्थानीय निवासियों ने गांव लहरिया को इस जनहित की खबर को प्रमुखता से उठाने के लिए धन्यवाद दिया। पूरे पहाड़, मिश्रौली, बड़गांव व आसपास के गांवों के लोगों ने कहा कि जब जिम्मेदार विभाग सो रहे थे, तब गांव लहरिया की आवाज ने उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया।
देखें पूर्व में प्रकाशित खबर