पर्यावरण व गंगा समिति की बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
सड़कों के किनारे उगी कटीली झाड़ियों से राहगीरों को परेशानी हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि ऐसी झाड़ियों को तत्काल हटाया जाए- जिलाधिकारी

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बुधवार को कैंप कार्यालय सभागार में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान डीएफओ जगदंबिका प्रसाद ने बताया कि पंचायती राज विभाग को छोड़ अन्य सभी विभागों ने वृक्षारोपण की जियो टैगिंग शत-प्रतिशत पूरी कर ली है। इस पर जिलाधिकारी ने एडीपीआरओ को निर्देशित किया कि 48 घंटे के भीतर पंचायती राज विभाग भी जियो टैगिंग का कार्य पूरा करे।
ड़क किनारे उगी कटीली झाड़ियों पर जताई नाराजगी
शासन द्वारा नामित समिति सदस्यों संजय कुमार सिंह, संतोष त्रिपाठी एवं छोटे लाल पटेल ने बैठक में सुझाव एवं समस्याएं रखते हुए कहा कि सड़कों के किनारे उगी कटीली झाड़ियों से राहगीरों को परेशानी हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि ऐसी झाड़ियों को तत्काल हटाया जाए।
पौधों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता
सदस्यों ने वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल पर चिंता जताई, जिस पर डीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा में कोई कोताही न हो। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी लापरवाही नजर आए तो समिति की अगली बैठक में जानकारी दी जाए। डीएफओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में विशिष्ट वनों की स्थापना की प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी की जाए और इसकी रिपोर्ट तय प्रारूप पर सौंपी जाए।
गंगा समिति की बैठक में दिए अहम निर्देश
गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा और उसकी सहायक नदियों में किसी भी प्रकार का ठोस अपशिष्ट न बहाया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल और अविरल बनाए रखने के लिए विभागीय स्तर पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
नमामि गंगे के तहत रिपोर्ट मांगी
जिलाधिकारी ने एडीपीआरओ को निर्देशित किया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चिन्हित गंगा ग्रामों के विकास की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही नदी संरक्षण, सीवेज ट्रीटमेंट और गंगा ग्रामों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जगदंबिका प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, नगर पालिका ईओ राकेश कुमार, जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव समेत अन्य संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्य रोशनलाल ऊमरवैश्य सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।