सड़क का जानलेवा गड्ढा दे रहा मौत को दावत, विभाग बेखबर

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी।
किठावर मार्ग से राजबहा नहर पटरी पर बने संपर्क मार्ग पर जान का खतरा मंडरा रहा है। यह सड़क बड़गांव-मिश्रौली बड़गांव मोड़ से होकर बड़गांव, पूरे पाठक, पूरे रामचरन, पूरे पहाड़ होते हुए ब्रजराज, सहोदरा महाविद्यालय मार्ग में मिलती है। शुरुआत में यह मार्ग सीधा और सुगम बनाया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में अब इसकी हालत खस्ताहाल हो गई है।सबसे खतरनाक स्थिति उस स्थान पर है जहां सड़क पर गहरा और जानलेवा गड्ढा बन गया है। गड्ढा ऐसी जगह पर है कि एक ओर नहर है तो दूसरी तरफ गहरा तालाब। यह जगह दुर्घटना का केंद्र बन चुकी है। इस रास्ते पर कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं लेकिन संबंधित विभाग आंख मूंदे बैठा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कराया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।