लव जिहाद : धर्म परिवर्तन के प्रयास में बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर क्षेत्र की एक महिला ने गुरुवार को अपनी नाबालिग पुत्री के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन की साजिश में भगाए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता ने बताया कि वह थाना संग्रामपुर का निवासी है और हिन्दू है। आरोप है कि कुछ दिन पहले सोनू उर्फ इरफान अली मुहम्मद शेख निवासी गवते बाड़ी, एकता नगर, पाइपलाइन एमआईडीसी रोड, नवी मुंबई (महाराष्ट्र) और उसके एक अज्ञात साथी (निवासी सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश) ने मिलकर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर 2 जुलाई 2025 को मुंबई ले गए।पीड़िता के अनुसार, आरोपी पुत्री को धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रहे थे। इस मामले में सामाजिक भय के चलते पीड़िता ने पहले खुद और परिजनों के साथ तलाश शुरू की, तब जाकर मामले की पूरी जानकारी सामने आई।

धार्मिक छल की साजिश

महिला का आरोप है कि यह पूरा मामला योजनाबद्ध तरीके से धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का हिस्सा है। आरोपी द्वारा बहकाकर बेटी को ले जाना और फिर धर्म परिवर्तन के प्रयास समाज और कानून दोनों के खिलाफ है।

पीड़िता की लिखित शिकायत पर संग्रामपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी के लिए छानबीन में जुटी है।पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस गंभीर प्रकरण में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button