पट्टी गोलीकांड अपडेट : मानवाधिकार आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग
टक्कू सिंह की पत्नी ने लगाया झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, आयोग को सौंपा प्रार्थना पत्र

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
थाना पट्टी क्षेत्र की निवासी संगीता सिंह ने उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग, लखनऊ को पत्र सौंपकर अपने पति को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की शिकायत की है। उन्होंने मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, संगीता सिंह निवासी ग्राम चरैया, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ ने आयोग को भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पति अजय कुमार सिंह उर्फ टक्कू को मु०अ०सं० 219/2025 धारा 190, 191(2), 191(3), 115(2), 323, 351(3), 108(1) बीएनएस थाना पट्टी के तहत दर्ज मामले में जानबूझकर नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि कथित घटना 21 जुलाई 2025 को दिन में 1:30 बजे हुई, जबकि उस समय उनके पति अपने खेत में धान की रोपाई करवा रहे थे।उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति के मोबाइल नंबर 8052251991 की लोकेशन से उनकी उपस्थिति की पुष्टि की जा सकती है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज में भी वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं हैं।
प्राथिनी ने कहा कि वादी द्वारा दी गई तहरीर में यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें अभियुक्तों के नाम कैसे पता चले। इससे यह प्रतीत होता है कि उनके पति को किसी के कहने पर झूठे मुकदमे में फंसाया गया है।संगीता सिंह ने आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच कराने, कोतवाली पट्टी में उच्चाधिकारियों की देखरेख में गहराई से विवेचना कराने और निर्दोषों को बचाने की मांग की है।इस मामले में मानवाधिकार आयोग द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा। ग्रामीणों और पीड़िता के परिजनों ने भी निष्पक्ष न्याय की मांग की है।