प्रतापगढ़ में रोडवेज बस और कार की मामूली टक्कर ने लिया हिंसक रूप, चालक और कंडक्टर से बीच सड़क हुई मारपीट

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
शुक्रवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के भगवा चुंगी चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर को कार सवार युवकों ने बीच सड़क पर जमकर पीट दिया। यह घटना प्रत्यक्षदर्शियों के मोबाइल कैमरों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को लगभग 11:30 बजे प्रतापगढ़ डिपो से प्रयागराज जा रही एक रोडवेज बस (UP 72 AT 0743) जब कचहरी मोड़ के पास पहुंची, तो सामने से आ रही वेगनआर कार (UP 32 XN 2202) से हल्की सी टक्कर हो गई। कार चालक की पहचान आशीष शुक्ला, पुत्र श्याम सुंदर शुक्ला, निवासी मीरा भवन, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।टक्कर के बाद बात इतनी बढ़ गई कि कार चालक और उसके साथियों ने बस चालक प्रवेश कुमार सिंह, निवासी विशालगढ़, थाना रानीगंज, और कंडक्टर के साथ भगवा चुंगी के ठीक सामने मारपीट शुरू कर दी। सड़क पर सरेआम हुई इस मारपीट को देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया। रोडवेज चालक की ओर से लिखित तहरीर दी गई है, जिस पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान रोडवेज बस में सवार यात्रियों को काफी देर तक असुविधा का सामना करना पड़ा। बाद में विभाग द्वारा दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।