इटौरी गौशाला में गौवंशो को कुत्ते नोच कर खाते वीडियो हुआ वायरल

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी।

प्रदेश सरकार की योजनाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी। अमेठी जिले के संग्रामपुर के इटौरी गौशाला का ये दृश्य देख रूह कांप जा रही है। जहां गौशाला के बाहर बाग में मृत पड़ी 3-4 गौवंशों को कुत्ते व कौव्वें नोच कर खा रहे है। आखिर इनका जिम्मेदार कौन है? मृत गौवंशों को वैसे खुले में ही फेंक दिया गया है जिससे कुत्ते और जंगली जानवर उसको नोच नोच खा रहे है जिससे क्षेत्र में बीमारियों का संकट बढ़ गया है। कुत्ते गौवंशों को खाने के बाद क्षेत्र में बीमारियों और दुर्गंध की स्थित पैदा हो गई है। गौशालाओ में गौवंशो की दुर्दशा के लिए सीवीओ को फोन किया गया तो सीवीओ ने वीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी को पहले जानकारी देने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button