पट्टी विधानसभा क्षेत्र का रास्ता बना हादसों का सबब, युवा संगठन ने उठाई आवाज

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसपुर देवसरा ब्लॉक से भीखमपुर होते हुए गौरा माफी जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। यह जर्जर रास्ता गौरा माफी, अमरगढ़, देवसरा, दाउदपुर सहित कई ग्राम सभाओं के लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों की मानें तो कई बार बच्चे फिसल कर चोटिल हो चुके हैं और बाइक सवार गिर चुके हैं। फिर भी आज तक प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।बेहटा ग्रामसभा में स्थित यह मार्ग बाबा भुई फोरनाथ धाम को जाने वाला मुख्य रास्ता भी है, जहां कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस ज्वलंत समस्या को लेकर आज युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा, “जनप्रतिनिधि विधायक-सांसद कहां गुम हो गए हैं? इतनी बड़ी समस्या पर भी उनकी आंखें क्यों बंद हैं? जब तक हमारा संगठन है, हम हर क्षेत्र की समस्या को सामने लाते रहेंगे और समाधान कराएंगे।”ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस रास्ते की मरम्मत कराई जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। अब देखना यह है कि युवा संगठन की इस पहल के बाद प्रशासन की नींद कब खुलती है और कब इस सड़क की सूरत सुधरती है।