बरसात में भी यूरिया के लिए लगी लंबी कतार, बारिश में भीगते रहे किसान

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)।

जिले के विकास खंड संग्रामपुर की गोरखापुर सहकारी समिति पर सोमवार को यूरिया के लिए लंबी कतारें देखने को मिलीं। खेतों की हरियाली के लिए परेशान किसान तेज बारिश के बीच भी कतार में डटे रहे। सुबह 6 बजे से ही किसान समिति भवन पर पहुंचने लगे थे। भीगते हुए भी किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

किसानों ने कहा कि इस समय धान की फसल में यूरिया का छिड़काव जरूरी है। यदि समय से खाद न मिले तो उत्पादन पर असर पड़ सकता है। बारिश से भीगना मंजूर है लेकिन खेतों की हरियाली नहीं सूखनी चाहिए।सहकारी समिति प्रभारी निर्भर सिंह ने बताया कि केंद्र पर 1200 बोरी यूरिया उपलब्ध है, लेकिन आधार कार्ड आधारित बायोमेट्रिक पंजीकरण की वजह से वितरण में समय लग रहा है। किसानों को आधार से सत्यापन के बाद ही खाद दी जा रही है।

प्रभारी का कहना है कि किसान धान की फसल को लेकर काफी जागरूक हैं, यही कारण है कि मांग तेज हो गई है। हालांकि, व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि किसानों को ज्यादा देर कतार में न रहना पड़े।किसानों ने प्रशासन से मांग की कि बारिश के मौसम में अस्थायी टेंट या छाया की व्यवस्था की जाए और पंजीकरण प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए, ताकि किसान को सुविधा मिल सके।

Related Articles

Back to top button