नारंगपुर बाजार में हाईमास्ट बना शोपीस, एक साल से अंधेरे में बाजार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी के नारंगपुर बाजार में सांसद निधि से लोकसभा चुनाव पूर्व लगाया गया हाईमास्ट मात्र शोपीस बनकर रह गया है । स्थापना के लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इसका कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सका है । बाजारवासी अब तक इसके प्रकाश का इंतजार ही कर रहे हैं ।
बाजारवासियों ने जताया रोष, सरकारी धन का भारी दुरुपयोग
बाजारवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे सरकारी धन का खुला दुरुपयोग करार दिया है । उनका कहना है कि लाखों की लागत से चुनाव पूर्व दिखावे के लिए यह हाईमास्ट लगाया गया, लेकिन अंधेरे में डूबे बाजार के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ।स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि रात में अंधेरा रहने से बाजार में सुरक्षा का भी अभाव रहता है। हाईमास्ट लगने से उम्मीद थी कि बाजार में रौनक और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से यह सपना अधूरा रह गया।बाजारवासी बोले – जल्द चालू न हुआ तो करेंगे विरोध*नारंगपुर बाजार के जागरूक बाजारवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही हाईमास्ट को चालू नहीं कराया गया तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे हैरानी की बात यह है कि सांसद निधि से लगाए गए इस हाईमास्ट को लेकर न तो विभागीय अधिकारियों ने कोई पहल की है और न ही जनप्रतिनिधि इस पर कोई जवाब दे रहे हैं ।