संग्रामपुर ब्लॉक कर्मचारियों से फरियादी निराश

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)।

संग्रामपुर ब्लॉक कार्यालय इन दिनों “मुखिया बिना परिवार” की तरह नजर आ रहा है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शिवपूजन भारतीय कई दिनों से लगातार अवकाश पर हैं, और उनकी अनुपस्थिति में ब्लॉक कार्यालय का संचालन बेतरतीब हो गया है। न अधिकारी मौजूद हैं और न ही आमजन की सुनवाई हो रही है।ब्लॉक कार्यालय पर आने वाले दर्जनों फरियादी घंटों इंतजार के बाद निराश लौट रहे हैं। सोमवार को मधुपुर खदरी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन ब्लॉक कार्यालय में न तो कोई अधिकारी मिलता है, और न ही कोई कर्मचारी सही जवाब देता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बीडीओ की गैरमौजूदगी में पूरे ब्लॉक की व्यवस्था चरमरा गई है। ब्लॉक की रौनक फीकी हो गई है और फरियादियों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ पंचायत) लाल शशिकांत सिंह ने कहा कि “आवास सर्वे चल रहा है, इस कारण अधिकतर कर्मचारी फिलहाल फील्ड में व्यस्त हैं।”ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद भी ब्लॉक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट सूचना या समाधान नहीं दिया जाता, जिससे आम जनता को भारी कठिनाई हो रही है।फिलहाल स्थिति यह है कि संग्रामपुर ब्लॉक से प्रतिदिन दर्जनों फरियादी निराश होकर लौटने को मजबूर हैं, और इस अव्यवस्था के लिए प्रशासनिक सुस्ती जिम्मेदार बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button