जेलकर्मियों से अभद्रता करना पड़ा भारी, जिला कारागार प्रतापगढ़ के कारापाल अजय कुमार सिंह निलंबित

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़ |

जिला कारागार प्रतापगढ़ में तैनात कारापाल अजय कुमार सिंह को अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उप महानिरीक्षक कारागार, प्रयागराज परिक्षेत्र की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।जांच में पाया गया कि कारापाल अजय कुमार सिंह ने आकस्मिक परिस्थितियों में भी अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक अवकाश नहीं दिया। इसके अलावा, उन्होंने उच्चाधिकारियों के वैध आदेशों का भी पालन नहीं किया।जांच के दौरान संकलित बयानों और दस्तावेजी साक्ष्यों से यह भी स्पष्ट हुआ कि सिंह का अधीनस्थों के साथ व्यवहार अशोभनीय, अमर्यादित और असंवैधानिक रहा, जो कि सरकारी सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है।मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।सूत्रों के अनुसार, मामले की आगे की जांच जारी है।

 

 

Related Articles

Back to top button