अंधेरे में डूबा बाबा बेलखरनाथ धाम जानें वाले मार्ग ‘जगदीशगढ’ चौराहा
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर हाईमास्ट लाइट की मांग फिर हुई तेज

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम के जगदीशगढ़ व करनपुर खूंझी गांव के मध्य स्थित जगदीशगढ़ चौराहा इन दिनों अंधेरे में डूबा रहता है, जिससे आमजन और कांवरियों को रात के समय भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने वर्तमान सांसद एस. पी. सिंह पटेल को पत्र सौंपकर हाईमास्ट लाइट लगाए जाने की मांग की है।यह चौराहा बाबा बेलखरनाथ धाम को जाने वाली सड़क के साथ शीतलागंज से उडैयाडीह को जोड़ता है। सावन महीने में लगने वाला मेला एक महीने तक चलता है, और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां विश्राम करते हैं। ऐसे में अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इससे पहले भी ग्रामीणों ने पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता से इस संबंध में मांग की थी। उन्होंने विभाग से इस पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे और कार्यदाई संस्था को जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण कार्य अधर में लटक गया।अप्रैल और जून माह में भी ग्रामीणों ने सांसद से दो बार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और जल्द हाईमास्ट लाइट लगाने की अपील की थी। सांसद एस.पी. सिंह पटेल ने आश्वासन दिया था कि कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। जीतू मिश्रा,दिनेश सरोज, अतुल पाण्डेय,दीपक सिंह, महेंद्र मिश्रा, रमेश कुमार तिवारी, अमरनाथ तिवारी, विनोद तिवारी, अरुण प्रताप सिंह, सुधाकर सिंह सहित कई ग्रामीणों ने चौराहे पर रोशनी व्यवस्था जल्द बहाल करने की मांग की है।