गोलीकांड अपडेट : मोती सिंह ने उठाया सवाल, पुलिस प्रशासन पर टूटा गाज़
पूर्व मंत्री का बड़ा आरोप— “घटना से पहले दी थी सूचना, फिर भी नहीं चेती पुलिस”

गांव लहरिया न्यूज़/पट्टी
विगत दिनों पट्टी के रजिस्ट्री ऑफिस के सामने दिनदहाड़े चली गोली की घटना ने जहां पूरे नगर को दहला दिया था, वहीं अब इस मामले ने राजनीतिक रंग भी अख्तियार कर लिया है । घटना को लेकर पूर्व मंत्री द्वारा दिया गया तीखा बयान प्रशासन के लिए गले की फांस बन गया है।पूर्व मंत्री ने खुले तौर पर इस गोलीकांड को पट्टी पुलिस की नाकामी करार देते हुए कहा था कि “यदि पुलिस समय पर सक्रिय होती तो इस तरह की वारदात नगर में संभव नहीं थी।” उनके इस बयान के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया।
बयान के बाद कार्रवाई
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मंत्री के बयान के बाद ही पुलिस विभाग में मची हलचल ने मामला तूल पकड़ लिया। नतीजतन, प्रशासन ने कोतवाल पट्टी और प्रभारी कस्बा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उनके स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं और उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती की जा रही है।
बढ़ती घटनाओं पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में पट्टी क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है। रजिस्ट्री ऑफिस में हुई इस घटना के बाद से ही स्थानीय जनता पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही थी।स्थानीय नागरिकों का भी इस विषय में यही कहना है कि “पुलिस की लापरवाही से गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अगर समय रहते सख्त कार्रवाई होती अथवा पुलिस आए दिन विवादास्पद मामलों में लीपापोती न करती तो अपराधियों को इस तरह खुलेआम वारदात करने की हिम्मत न होती ।”अब देखना यह होगा कि नए तैनात पुलिस अधिकारी नगर में कानून-व्यवस्था सुधारने में कितना सफल होते हैं ।