बेलखरनाथ धाम में नाग पंचमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा इलाका

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
सावन मास की पावन नाग पंचमी पर मंगलवार को बाबा बेलखरनाथ धाम में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। करीब पचास हजार से अधिक कांवड़िया और श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से वातावरण शिवमय हो उठा।पौराणिक मान्यता के अनुसार नाग पंचमी का पर्व द्वापर युग के अंत में महाराज जन्मेजय द्वारा नागयज्ञ के आयोजन और आस्तिक मुनि के प्रयासों से जुड़ा है। इसी उपलक्ष्य में यह पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।धार्मिक परंपराओं के अनुसार श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गाय का दूध और धान का लावा चढ़ाया। महिलाओं ने भाइयों को चना और अमरूद का प्रसाद दिया। शाम को जलाशयों के किनारे गुड़िया (कपड़े से बनी पुतली) पीटने की परंपरा भी निभाई गई।बाबा बेलखरनाथ धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष निगरानी रखी।मंदिर परिसर में कई सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रामकुमार ओझा, संतोष ओझा, माता बदल सिंह, बांके सिंह, अरुण सिंह, शीतला प्रसाद सिंह उर्फ मदन, बद्रीनाथ गिरी, उदय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।नाग पंचमी पर शिवभक्ति के रंग में रंगा बेलखरनाथ धाम पूरी तरह आस्था के रंग में डूबा नजर आया।