राजा भैया के कट्टर दुश्मन पर योगी सरकार का हंटर, कुर्क होगी आम की बाग़
सपा नेता छविनाथ यादव के कुर्क आम की बाग के फलों की नीलामी 16 मई को

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
सरकार की सख्त कार्रवाई के तहत कुर्क की गई संपत्ति में लगे आम के फलों की नीलामी 16 मई को तहसील कुण्डा में होगी। वाद संख्या 02/2022 (सरकार बनाम छविनाथ यादव) के तहत उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा-14(1) में की गई कुर्की के बाद अब प्रशासन ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अवैध संपत्तियों पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा।ग्राम दिलेरगंज, परगना मानिकपुर की 40 पेड़ों वाली इस आम की बाग को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के आदेश से कुर्क किया गया था। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नीलामी 16 मई को दोपहर 1 बजे तहसील कुण्डा के सभागार में होगी, और कोई भी इच्छुक व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है।