पति को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, पत्नी ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम चरैया निवासी संगीता सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर अपने पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत की है।संगीता सिंह का आरोप है कि उनके पति अजय कुमार सिंह उर्फ टक्कू के खिलाफ थाना पट्टी में दर्ज मुकदमा संख्या 219/2025, बीएनएस की धारा 190, 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 109(1) में उन्हें गलत तरीके से नामजद किया गया है।उन्होंने कहा कि घटना की तारीख 21 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे उनके पति अपने खेत में धान की रोपाई करवा रहे थे, जिसकी पुष्टि उनके मोबाइल नंबर 8052251991 की लोकेशन से की जा सकती है। संगीता ने यह भी बताया कि घटना से संबंधित उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज में भी उनके पति कहीं नजर नहीं आते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ लोगों की कही-सुनी बातों के आधार पर उनके पति का नाम मुकदमे में शामिल किया गया है, जबकि वादी ने अपनी तहरीर में यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे नामजद अभियुक्तों के नामों की जानकारी कैसे मिली।न्याय की मांग करते हुए संगीता सिंह ने मुख्यमंत्री से मुकदमे की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है, ताकि सत्य उजागर हो सके और निर्दोष को न्याय मिल सके। मामले को लेकर ग्राम प्रधान समेत तमाम लोगों ने आवाज उठाई है। ग्रामीणो का कहना है अगर जल्द शासन ने कोई फैसला नहीं लिया तो वे धरना देने को बाध्य होंगे।