पट्टी नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में जलभराव से हाहाकार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
वार्ड नंबर पांच नगर पंचायत पट्टी के निवासी मनोज कुमार सिंह ने गाँव लहरिया रिपोर्टर को वीडियो भेजकर बताया कि उनका पूरा वार्ड बारिश के पानी में डूबा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है।मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नालियों की समय से सफाई न होने के चलते बारिश का पानी गलियों और घरों में भर गया है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सफाईकर्मियों ने समय रहते नालियों की सफाई कर दी होती, तो आज मोहल्ले में जलभराव की स्थिति पैदा न होती।मनोज कुमार सिंह के घर आज तेरहवीं का कार्यक्रम है, जिसमें हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है, लेकिन बारिश का पानी उनके घर और मोहल्ले में भरा हुआ है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है।स्थानीय लोग नगर पंचायत प्रशासन से जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग कर रहे हैं।