मरीजों को देखने के बाद लौटते समय डॉक्टर गिरे, हाथ-पैर में चोट

विशेषरगंज स्वास्थ्य मेले में डॉक्टर फिसलकर घायल

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

रविवार को लगातार हो रही बरसात के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेषरगंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के दौरान चिकित्सक डॉ. उमेश सिंह फिसलकर गिर गए और चोटिल हो गए। उनके हाथ, पैर और चेहरे पर चोट आई है।

 

डॉ. उमेश सुबह से स्वास्थ्य मेले में मौजूद थे और लगभग 40 मरीजों को देखा। इनमें 16 मरीजों की जांच की गई, जिनमें बुखार, जुकाम और फोड़ा-फुंसी के अधिक मामले सामने आए। मेले के समापन के बाद जब वह अपने आवास लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया।इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में महिला चिकित्सक डॉ. अनीता गौड़ की देखरेख में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 44 मरीज पहुंचे। इनमें 16 मरीजों की लैब जांच की गई और सभी को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। पूरे पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में दोनों स्थलों पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button