पट्टी नगर पंचायत में जलभराव, खबर का असर: आधे घंटे में पहुँचे अध्यक्ष, JCB से कराई निकासी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

लगातार बारिश से पट्टी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में रविवार को जलभराव हो गया। मोहल्ले में पानी भरने की वजह से स्थानीय निवासी मनोज कुमार सिंह ने नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया।मनोज कुमार सिंह के घर रविवार को तेरहवीं का कार्यक्रम था, लेकिन गलियों और घरों में पानी भरने से आने-जाने में दिक्कत हो रही थी।गाँव लहरिया पर खबर प्रसारित होने के आधे घंटे के भीतर ही नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सभासद अतुल सिंह JCB लेकर मौके पर पहुँचे और तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराई।स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की तत्काल कार्रवाई की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से संकट की स्थिति पर काबू पाया गया।

पट्टी नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में जलभराव से हाहाकार

Related Articles

Back to top button