पट्टी का ‘खुनी बैनामा’ पुलिस सुरक्षा में संपन्न, हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की मौजूदगी में पूरी हुई रजिस्ट्री

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी की वह चर्चित जमीन, जिसको लेकर कुछ दिनों पहले दिनदहाड़े गोलीबारी हुई थी और दो लोग घायल हुए थे, का खुनी बैनामा शनिवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ।विवादित जमीन की रजिस्ट्री पट्टी उपनिबंधक कार्यालय में भारी सुरक्षा और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में पूरी की गई। इस दौरान पट्टी कोतवाली पुलिस ने विशेष अलर्ट जारी रखते हुए कार्यालय परिसर को सुरक्षा घेरे में लिया।

हाईकोर्ट अधिवक्ताओं और राष्ट्रीय परशुराम सेना की मौजूदगी

बैनामे के दौरान राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप शुक्ल,हाईकोर्ट खंडपीठ लखनऊ के अधिवक्ता देवमणि मिश्रा,एडवोकेट रामानुज मिश्रा, एडवोकेट आशीष तिवारी,  एडवोकेट विपिन मिश्र और एडवोकेट अभिषेक सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

गोलीकांड के आरोपी पहले से जेल में

यह वही जमीन विवाद है जिसमें दिनदहाड़े गोलीबारी में दो लोग घायल हुए थे।इस प्रकरण में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह, बिपिन पांडेय, शिवम पांडेय और संतोष सिंह को गंभीर धाराओं में जेल भेजा जा चुका है।

“कानून से बड़ा कोई नहीं”

रजिस्ट्री के दौरान मीडिया से बात करते हुए पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता देवमणि मिश्रा ने कहा—“कानून से बड़ा कोई नहीं। पुलिस और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में रजिस्ट्री शांतिपूर्वक पूरी कराई गई।”इस रजिस्ट्री के बाद इलाके में चर्चित ‘खुनी बैनामा’ एक बार फिर सुर्खियों में है।बैनामा क्रेता बृजेश तिवारी के नाम हुआ।जमीन मालिक जगन्नाथ रजिस्ट्री कराने पहुंचे।कार्यालय के भीतर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में कानूनी और राजनीतिक चर्चा फिर से गर्म हो गई है।

Related Articles

Back to top button