रामराज इंटर कॉलेज में पूर्व सांसद एवं शिक्षा जगत के मालवीय पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी (प्रतापगढ़)।
नगर स्थित रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में रविवार को पूर्व सांसद एवं शिक्षा जगत के मालवीय पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय और पूर्व विधायक पं. रामराज शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके की।विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सोहर प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं की तालियों की गड़गड़ाहट और “वीर मुनीश्वर अमर रहें, पं. रामराज शुक्ल अमर रहें” के नारों से पूरा कैंपस गूंज उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि
“जज्बा और काबिलियत ही व्यक्ति को महान बनाती है। पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय और पं. रामराज शुक्ल ने जनपद में शिक्षालयों की श्रृंखला स्थापित कर शिक्षा की अलख जगाई। आज भी उनके बनाए शिक्षा मंदिरों में मां सरस्वती की आराधना होती है और ग्रामीण अंचल के गरीब तबके के बच्चे शिक्षित होकर समाज के विकास में योगदान कर रहे हैं।”उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि महान विभूतियों के अधूरे सपनों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।कार्यक्रम में महेंद्र शुक्ल, प्रकाश दत्त मिश्र, उमापति पाल, सतीश पांडे, राकेश मिश्र, राजेश दूबे, रमेश तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी सुरेश मिश्र, नीलाभ मिश्र, प्रमोद दुबे, प्रशस्त तिवारी, जयप्रकाश मिश्र, देवी प्रसाद तिवारी, संजय तिवारी, प्रफुल्ल रावत, अवलेश कुमार, वरुण कुमार पटेल, जगन्नाथ यादव, सिद्धेश शुक्ल, साधु राम यादव, पंकज तिवारी, अरुण तिवारी, इंद्रकेश सिंह, हरिशचंद्र मिश्र, पद्मनाभम दुबे, लालमनि मिश्र, लक्ष्मीकांत मिश्र, प्रमेश पांडे, जितेंद्र मिश्र, अमित पांडे, शेषमनि पांडे, संदीप पांडे, नागेंद्र सिंह, योगेंद्र प्रजापति, उमाकांत तिवारी, विनोद मिश्र, अमित बरनवाल, बलवंत सिंह, शिवम धुरिया, कमलेश मिश्र, आशुतोष आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्र ने किया।