महारुद्राभिषेक कार्यक्रम: 7 अगस्त को पूर्व मंत्री मोती सिंह करेंगे रुद्राभिषेक
पट्टी में 5 से 7 अगस्त तक शिवपुराण कथा, 7 को महाप्रसाद का होगा वितरण

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
सावन माह में शिवभक्तों के लिए शुभ अवसर। पट्टी नगर पंचायत में 5 से 7 अगस्त तक तीन दिवसीय शिवपुराण कथा और रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। जिसमें सभी नगर वासी प्रतिभाग कर सकते है। इस आयोजन में पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 7 अगस्त को विश्वनाथ मंदिर पट्टी में रुद्राभिषेक करेंगे और महाप्रसाद में सम्मिलित होंगे।बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार रुद्राभिषेक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।एक दिन में 10 रुद्राभिषेक कराए जाएंगे।शिवपुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।7 अगस्त की शाम 6 बजे से श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी जानकारी
आयोजन को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में बैठक हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि सावन मास में यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए विशेष अवसर है। सात अगस्त को पूर्व मंत्री मोती सिंह स्वयं रुद्राभिषेक कर महाप्रसाद वितरण में शामिल होंगे।