स्वर्गीय पं. मुनीश्वरदत्त उपाध्याय जी की 127वीं जयंती मनाई गई

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी प्रतापगढ़ के पं. रामराज शुक्ल सभागार में रविवार को स्वर्गीय पं. मुनीश्वरदत्त उपाध्याय जी की 127वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. शंकरदत्त शुक्ल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पं. मुनीश्वरदत्त उपाध्याय जी अत्यंत निर्भीक और दृढ़ संकल्पी व्यक्तित्व के धनी थे। वे जिस कार्य पर अड़ जाते, उसे पूर्ण किए बिना विराम नहीं लेते थे।प्रो. शुक्ल ने बताया कि पंडित जी का जन्म लालगंज तहसील के लक्ष्मणपुर गाँव में हुआ था। उन्होंने 22 शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की और इनके सुचारू संचालन के लिए एक मजबूत टीम बनाई, जिनकी देखरेख में ये संस्थाएँ चलती थीं।उन्होंने कहा,”प्रतापगढ़ में कई राजनीतिक सितारे पैदा हुए, किंतु पंडित जी जैसा सितारा कोई नहीं हुआ। उनके योगदान और त्याग को युगों तक याद किया जाएगा।”उनकी सभा में दिया जाने वाला नारा “वीर मुनीश्वर जिंदाबाद” आज भी गूंजता है।कार्यक्रम के पूर्व पंडित जी के चित्र पर अतिथियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आर.बी. अग्रहरि ने की और आभार ज्ञापन डॉ. अनिल यादव ने किया।इस अवसर पर डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. रागिनी सोनकर, डॉ. देवेंद्र पांडेय, डॉ. विकास सहित महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्र ने किया।

 

Related Articles

Back to top button