अमेठी के भेंटूआ ब्लॉक में एक ही फोटो पर तीन मस्टर रोल, मनरेगा में लाखों का खेल!

गाँव लहरिया न्यूज़ /भेंटुआ (अमेठी)।

जिले के भेंटुआ विकासखंड की ग्रामसभा पिण्डोरिया में मनरेगा कार्य को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। गांव निवासी जीतेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि एक ही मजदूर की तस्वीर का इस्तेमाल तीन अलग-अलग मस्टर रोल में किया गया है।जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि मनरेगा कार्य के दौरान मजदूरों की फोटो लेकर मस्टर रोल में हाजिरी लगाई गई। जांच में सामने आया कि एक ही फोटो को अलग-अलग नाम और तिथि पर दर्ज कर चूना लगाने का कार्य दिखाया गया।उनका कहना है कि प्रधान के कार्यकाल में इसी तरह करीब चार लाख रुपये से अधिक का घोटाला किया गया। जीतेन्द्र सिंह ने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले फोटो में मजदूर का नाम परमानंद, दूसरे में दूधनाथ और तीसरे में भारत दर्शाया गया है, जबकि फोटो सभी में एक ही है।ग्रामवासी ने ब्लॉक से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि यही कारण है कि पंचायत का पैसा लगातार हजम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि जांच उन्हीं अधिकारियों से कराई जाएगी जो इस खेल में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button