पट्टी हनुमान मंदिर पर अधिवक्ताओं द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन, SDM तनवीर अहमद ने की सहभागिता

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
सावन माह की तेरस तिथि पर बुधवार को पट्टी नगर पंचायत स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धा और समर्पण से भरे इस आयोजन में नगर एवं क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।भंडारे के लिए विशेष रूप से पट्टी के उप जिलाधिकारी तनवीर अहमद को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए लगभग 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।मंदिर में पहुंचने के बाद SDM तनवीर अहमद ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर भक्ति भाव से आयोजन में सहभागिता निभाई। उन्होंने स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उनकी सादगी और सहभागिता को देख उपस्थित भक्तों ने प्रशंसा की।यह भंडारा प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।इस धार्मिक आयोजन में एडवोकेट मनीष सिंह,एडवोकेट योगेश सिंह, एडवोकेट विपिन सिंह, एडवोकेट विकास तिवारी, एडवोकेर विक्रम सिंह एवं अन्य सहयोगी अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष सावन में तेरस तिथि पर भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं की सेवा की जाती है।हनुमान मंदिर परिसर में भक्ति, सेवा और सौहार्द का वातावरण देखते ही बन रहा था। श्रद्धालु भंडारे में सहभागी बनकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे थे।