ग्रामीणों ने बचाई आवारा सांड की जान, जल जीवन मिशन के गड्ढे में गिरा था पशु

बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, हादसे को लेकर लोगों ने जताई चिंता

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर के सामने जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढे में मंगलवार को एक आवारा सांड गिर गया। काफी देर तक बाहर निकलने की कोशिश में असफल रहने पर सांड जोर-जोर से आवाज करने लगा। आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल मदद का प्रयास शुरू किया।कांग्रेस पार्टी के संग्रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद सांड को सकुशल गड्ढे से बाहर निकाला। बाहर निकलते ही थका हुआ सांड कुछ देर वहीं बैठा रहा और फिर उठकर सड़क पर वापस टहलने लगा।

गड्ढे से खतरे की आशंका, लोगों ने की मिट्टी डालने की मांग

घटना को लेकर बृजेश मिश्रा ने बताया कि जल जीवन मिशन द्वारा सड़क किनारे खोदे गए ऐसे गड्ढे न केवल पशुओं बल्कि राहगीरों के लिए भी गंभीर खतरा हैं, खासकर रात के समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस तरह के गड्ढों को तत्काल भरवाकर क्षेत्र को गड्ढा मुक्त किया जाए, ताकि आगे कोई हादसा न हो।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि समय रहते सांड को न निकाला गया होता, तो उसकी जान जा सकती थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।

 

Related Articles

Back to top button