कामचोरी पड़ी भारी: 60 आशा कार्यकर्ताओं की सेवा होगी समाप्त

बेलखरनाथ ब्लॉक की 60 आशा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की तैयारी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से जुड़ी करीब 60 आशा कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त की जा सकती है। यह कार्रवाई जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर की जा रही है।स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया कि इन आशा कार्यकर्ताओं ने अप्रैल से जून 2025 के बीच न तो किसी गर्भवती महिला की ANC (एंटी नेटल चेकअप) करवाई और न ही कोई संस्थागत प्रसव करवाया। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जननी सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े हुए हैं।CHC प्रबंधन ने इन सभी आशाओं के नाम डीएचएस (जिला स्वास्थ्य समिति) को भेज दिए हैं और आगे की कार्यवाही की संस्तुति की है।

प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव करा सरकारी लाभ दिलवाने वालों पर भी शिकंजा

इसके अतिरिक्त कुछ आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के प्रसव निजी अस्पतालों में कराकर, उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलवाने की शिकायत भी मिली है। ऐसे मामलों में भी संबंधित आशाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।स्वास्थ्य विभाग की इस सख्ती से जिलेभर की आशा कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई है। प्रशासन का कहना है कि जिन आशाओं की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है, उन्हें सेवा में बने रहने का अधिकार नहीं है।

क्या बोले अधिकारी?

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, “जननी सुरक्षा जैसी योजनाओं का उद्देश्य यह है कि गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिले। यदि आशा कार्यकर्ता ही इसमें लापरवाही बरतें या योजना का दुरुपयोग करें, तो सख्त कदम उठाना जरूरी है।”अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी स्तर से कितनी आशाओं की सेवा समाप्ति की औपचारिक घोषणा होती है और कितनों को चेतावनी देकर सुधरने का मौका दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button