गांव लहरिया की खबर का असर: सरैया कनू के रास्ते की हुई सफाई, ग्रामीणों ने जताया आभार

मनरेगा मजदूरों को लगाकर रास्ते को किया गया साफ

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

ग्राम सभा सरैया कनू के पूरे कुर्मियान दुबान के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी रास्ते की समस्या आखिरकार हल होने लगी है। गांव लहरिया पर मंगलवार, 28 जुलाई को प्रकाशित समाचार का प्रशासन ने संज्ञान लिया और तत्परता दिखाते हुए सफाई कार्य शुरू कराया।बुधवार को मनरेगा के तहत मजदूरों की टीम लगाई गई, जिन्होंने कीचड़ और झाड़ियों से पटी पगडंडी को साफ कर रास्ता सुगम बनाया। लगातार बारिश और जलजमाव के चलते यह रास्ता दलदल में तब्दील हो गया था, जिससे ग्रामीणों, खासकर बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।समस्या के समाधान पर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताते हुए गांव लहरिया और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका से ही उनकी आवाज जिम्मेदारों तक पहुँची और त्वरित कार्रवाई हुई।

क्या बोले ग्रामीण?

ग्रामवासी रामसनेही यादव ने कहा, “रोज इसी रास्ते से जाना होता है, पहले पैर फिसलते थे अब राहत मिली है। प्रशासन को धन्यवाद कि हमारी बात सुनी गई।”इस सकारात्मक पहल से अन्य गाँवों के लोग भी आशान्वित हैं कि यदि उनकी समस्याएं भी सामने लाई जाएं तो समाधान संभव है।

Related Articles

Back to top button