शीतलागंज बाजार में विशाल भंडारे का आयोजन, राहगीरों और श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को शीतलागंज बाजार निवासी सालिक सिंह द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन शीतलागंज-चंद्रिका मार्ग पर हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं व राहगीरों ने पूरी-सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजक सालिक सिंह ने बताया कि यह आयोजन हनुमान जी की कृपा से संभव हुआ और सभी की सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि पुण्य कार्य के लिए कोई विशेष दिन नहीं होता, जब मन श्रद्धा से भर जाए तो गरीबों को भोजन कराना और राहगीरों को ठंडा जल पिलाना ही सच्चा धर्म है।भंडारे में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए यात्रियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संदीप सिंह, सुनील सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, संत भगत सिंह, जवाहरलाल सोनी, पुष्पेंद्र सिंह और अनिरुद्ध समेत कई लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button