जनसमस्या : जरौटा गांव की दलदल बनी सड़क से परेशान ग्रामीण, नाली निर्माण की कर रहे मांग

राहगीरों को करना पड़ रहा है तीन किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर

गाँव लहरिया न्यूज़, अमेठी।

विकासखंड संग्रामपुर के ग्राम सभा जरौटा में सड़क की बदहाली ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तर गांव-जरौटा मार्ग पर रवीन्द्र पाण्डेय के घर से लगभग 200 मीटर दूर तेज बहादुर मिश्रा के घर तक सड़क पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो चुकी है।इस दलदली रास्ते से परेशान राहगीर अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाने को मजबूर हैं। गांव निवासी तेज बहादुर मिश्रा ने बताया कि बरसात में पानी भर जाने के कारण रास्ता लगभग बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सड़क किनारे नाली का निर्माण करवा दिया गया होता, तो जलजमाव की यह स्थिति पैदा नहीं होती।राहुल मिश्रा ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।दयाराम कोरी ने कहा कि बरसात के मौसम में इस दलदली रास्ते से निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। न तो स्कूली बच्चे सुरक्षित निकल पा रहे हैं और न ही बुजुर्ग व महिलाएं।जब इस संबंध में ग्राम प्रधान मंशाराम मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क पर 5 ट्रॉली ईंट डलवाया गया है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है और फिलहाल सड़क पूरी तरह जलमग्न और अवरुद्ध हो चुकी है।ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत व दोनों किनारों पर नाली निर्माण की मांग की है, ताकि वर्षा जल की निकासी सुचारु हो सके और उन्हें इस नारकीय स्थिति से निजात मिल सके।

Related Articles

Back to top button