जन्मदिन पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में याद किये गए ‘पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय’

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के सभागार में जनपद के महान शिक्षा मालवीय, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की 125 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.जयंती समारोह में बोलते हुए महाविद्यालय शिक्षा संघ के अध्यक्ष डॉ.मिथिलेश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डाला.और कहा कि पंडित जी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाया है आज उसी से पूरा जनपद शिक्षा के क्षेत्र में जगमगा रहा है.
डॉ.आर बी अग्रहरी ने पंडित जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुवात पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया.कार्यक्रम का संयोजन दिलीप सिंह ने किया.कार्यक्रम में डॉ वीरेंदर कुमार मिश्र ,डॉ. के पि सिंह,डॉ अनिल यादव,डॉ शिवशंकर पाण्डेय,डा, रागिनी सोनकर,जे के आदित्य,डा सुनील मिश्र,सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सञ्चालन डॉक्टर राकेश पाण्डेय ने किया.