सड़क चौड़ीकरण के लिए गड्ढे खोदकर गायब हुआ ठेकेदार, राहगीरों की जान आफत में

गाँव लहरिया न्यूज़/रानीगंज
रानीगंज तहसील क्षेत्र में फतनपुर-बीरापुर मार्ग पर स्थित बेलासगंज बाजार में सड़क चौड़ीकरण कार्य आधे अधूरे हाल में ही छोड़ दिए जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार, ठेकेदार द्वारा सीसी रोड के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण के लिए एक सप्ताह पूर्व गड्ढे खोदे गए, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ ठेकेदार मौके से लापता हो गया। तब से अब तक न तो कोई निर्माण सामग्री पहुंची है और न ही किसी श्रमिक की मौजूदगी देखी गई है।सड़क किनारे गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए मार्ग अत्यंत संकरा और खतरनाक हो गया है। रात के समय या तेज बारिश में दुर्घटना की संभावना और भी बढ़ जाती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग फतनपुर से बीरापुर होते हुए गजरिया गांव को जोड़ता है, जो पट्टी मार्ग से भी जुड़ता है। इस पर दैनिक आवाजाही करने वाले ग्रामीणों, दुकानदारों, छात्रों और किसानो को काफी असुविधा हो रही है।
प्रशासन से कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और तहसील प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार को त्वरित निर्देश देकर सड़क का कार्य पुनः शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को हो रही परेशानी और दुर्घटनाओं की आशंका से राहत मिल सके।