पट्टी गोलीकांड: घायलों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बोले – भाजपा का ब्लॉक प्रमुख सड़कों पर चला रहा गोली, कब चलेगा बुलडोजर?

भाजपा राज में चरम पर है गुंडई-अजय राय

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रयागराज/प्रतापगढ़

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय गुरुवार दोपहर प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचे वहां भर्ती प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी में पिछले दिनों हुए गोलीकांड में घायल हुए लोगों से मुलाकात की l प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया….

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय गुरुवार को प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल पहुंचे l बीते दिनों प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी में हुए गोलीकांड में घायल हुए आदित्य मिश्र के साथ ही उनके रिश्तेदार राजेश तिवारी सहित उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना व उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया l

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, कहा कि भाजपा के लोग दिन दहाड़े खुलेआम गोली चला रहे है,लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, न योगी जी का बुलडोजर कहीं दिख रहा है और ना दोषियों का घर गिराया जा रहा है,और न ही हाफ इनकाउंटर हो रहा है, क्या भाजपाइयों को गोली मारने की छूट मिली है ?? आज भाजपाई घर,जमीन कब्जा कर रहे है, जगन्नाथ विश्वकर्मा जी का अपहरण करके साथ ले गए, पिछड़ों व गरीबों को पीट रहे है,लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है l

उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ कांग्रेस हमेशा आंदोलन करती रही है आगे भी जनहित में आवाज उठाएंगे lसरकार के अन्याय के खिलाफ कांग्रेस की आवाज हमेशा बुलंद होती रहेगी lप्रतिनिधि मण्डल में प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी, मुन्ना सिंह , प्रतापगढ़ प्रभारी महासचिव मुकुंद तिवारी , जिला कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, कौशाम्बी जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय, प्रयागराज गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद, प्रयागराज शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी, हसीब अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे..

Related Articles

Back to top button