थार सवार युवक पर कातिलाना हमला: बाइक सवार पांच दबंगों पर केस दर्ज

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
कंधई थाना क्षेत्र के बिबियाकरनपुर गांव में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक थार सवार युवक पर बाइक सवार युवकों ने रास्ते में रोककर जानलेवा हमला कर दिया। डंडों और हाकी स्टिक से किए गए इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार देर शाम पांच आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीपुर नंबर दो निवासी मो. सैन उर्फ आजाद (26) पुत्र नूर मोहम्मद अपनी थार गाड़ी से बिबियाकरनपुर की ओर जा रहा था। महदेपुर गांव के पास आंवले की बाग के समीप पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लाठी और हाकी से की गई मारपीट में आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने उसकी थार गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही कंधई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर डेंगुरपुर गांव निवासी सोहराबुद्दीन, रुस्तम समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
दिनदहाड़े हुए इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।