आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोरखपुर में लगा एनक्यूएएस कार्यक्रम

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
गुरुवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोरखपुर संग्रामपुर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानको(एनक्यूएएस) कार्यक्रम आयोजित किया गया। ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ-साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार किया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया की विभिन्न विभागों में एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया अस्पताल का बाह्य मूल्यांकन किया गया टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जैसे संक्रमण नियंत्रण, अभ्यास रोगी देखभाल रोगी प्रतिक्रिया, नैदानिक सेवाएं गुणवत्ता प्रबंधन और कई अन्य पहलुओं पर अस्पताल के विभिन्न विभागों का मूल्यांकन किया गया। इस कार्यक्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोरखपुर की सीएच ओ, एएनएम,आशा बहू , आंगनबाड़ी कार्यकत्री,के साथ बी पी एम,बी सी पीएम, ए आर ओ, मौजूद रहे।