कन्धई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वारंटी अभियुक्त करुणा शंकर के घर हुई मुनादी, न्यायालय के आदेश पर 82 सीआरपीसी की कार्रवाई

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

ग्राम अमहरा में वारंटी अभियुक्त करुणा शंकर शुक्ला पुत्र रामचंदर निवासी अमहरा, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, करुणा शंकर शुक्ला के विरुद्ध वाद संख्या 12289/23, अपराध संख्या 343/23 के तहत धारा 279, 338, 427, 304A आईपीसी एवं धारा 82 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही लंबित है। यह मामला थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर में पंजीकृत है।दिनांक 24 जुलाई को थाना कंधई पुलिस टीम ने अभियुक्त के निवास स्थान ग्राम अमहरा में दबिश दी, साथ ही उसके संभावित ठिकानों पर भी तलाशी ली, परंतु उसकी कोई उपस्थिति या ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।इसके पश्चात माननीय अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/एसीजेएम, कक्ष संख्या-20, शाहजहांपुर के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत बाजा बजाकर मुनादी कराई गई। मुनादी के दौरान ग्रामवासियों को सूचित किया गया कि अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा है, अतः उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।मुनादी के साथ-साथ पुलिस द्वारा गाँव के मुख्य-मुख्य स्थलों पर न्यायालयीन नोटिस एवं पोस्टर भी चस्पा किए गए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो और अभियुक्त की सूचना पुलिस को दी जा सके।पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को अभियुक्त करुणा शंकर शुक्ला के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल थाना कंधई या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button