होटल उमंग में युवती का स्नान करते समय वीडियो बनाने का आरोप, संचालक का बेटा हिरासत में

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
दिल्ली से आई एक युवती के स्नान करते समय वीडियो बनाए जाने का मामला पट्टी के होटल उमंग में सामने आया है। युवती ने शोर मचाया तो होटल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल संचालक के बेटे को हिरासत में ले लिया और उसका मोबाइल फोन भी कब्जे में कर लिया।सूत्रों के अनुसार, युवती अपनी सहेली की शादी में शामिल होने पट्टी आई थी और होटल उमंग में रुकी हुई थी। सुबह जब वह बाथरूम में स्नान कर रही थी, तभी उसने किसी को वीडियो बनाते हुए देखा। शोर मचाने पर होटल स्टाफ और अन्य लोग एकत्र हो गए। युवती की शिकायत पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद होटल संचालक के बेटे को थाने ले गई।
शिकायत नहीं देने से पुलिस कार्रवाई पर सवाल
हालांकि, युवती ने मामले में लिखित शिकायत नहीं दी है, जिससे पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा है कि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण दबाने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय होटलों में संदिग्ध गतिविधियों का अड्डा
इस घटना ने पट्टी क्षेत्र के होटलों में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की पोल खोल दी है। बिना पहचान पत्र के कमरे किराए पर देना, कुछ घंटों के लिए कमरों की बुकिंग और देर रात संदिग्ध लोगों की आवाजाही जैसी घटनाएं आम हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ये सब चलता है।
प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग
गांव लहरिया और अन्य स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सभी होटलों की सघन जांच की जाए, सीसीटीवी फुटेज की जांच हो, पंजीकरण रिकॉर्ड को खंगाला जाए और संदिग्ध स्टाफ की पृष्ठभूमि की भी जांच की जाए।फोन पर जानकारी देते हुए पट्टी कोतवाल ने बताया कि युवती द्वारा लिखित शिकायत नहीं देने के बावजूद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।