प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ महर्षि चरक जयंती समारोह व चिकित्सक संगोष्ठ

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
आरोग्य भारती, प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ, विश्व आयुर्वेद मिशन व प्रवेक फार्मा के संयुक्त तत्वावधान में आज जनपद के होटल में अयोजित महर्षि चरक जयंती समारोह व चिकित्सक संगोष्ठी का आयोजन हुआ इस संगोष्ठी की अध्यक्षता डा जयराम यादव क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी प्रतापगढ़ व संचालन डा अवनीश पांडेय ने किया संगोष्ठी के विशेष आकर्षण डॉ जी एस तोमर डॉ जय राम यादव व आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रंगनाथ शुक्ल जी रहे संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व महर्षि चरक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया स्वागत भाषण आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रंगनाथ शुक्ल जी ने किया संगोष्ठी को जनपद के विभिन्न पैथियों के चिकित्सकों ने संबोधित किया मुख्य अतिथि डॉ जी एस तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर छात्र उद्दंडता करे तो दंड शिक्षक पाए और अगर छात्र सराहनीय कार्य करे तो पारितोषिक भी शिक्षक को दिया जाए उन्होंने आयुर्वेदिक औषधियों पर व्याख्यान देते हुए कहा कि कैंसर को छोड़कर अन्य सभी रोगों पर आयुर्वेद द्वारा विजय प्राप्त की जा सकती है अर्थात असाध्य रोगों को छोड़कर सभी रोग आयुर्वेद द्वारा साध्य कहे गए हैं चरक संहिता में इसका वर्णन किया गया है आज चरक संहिता का अध्ययन करने कराने की आवश्यकता है चरक संहिता बताती है कि एक ही प्रकृति के रोग के लिए अलग अलग मरीजों को अलग अलग औषधि प्रदान की जानी चाहिए.
संगोष्ठी में डा जयराम यादव डा सुरेश कुमार शर्मा डा के एन मिश्र डा भरत नायक डा अवनीश पाण्डेय का माल्यार्पण अंगवस्त्रम व चरक चिकित्सा सम्मान किया गया संगोष्ठी में आरोग्य भारती, प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उ0प्र0 विश्व आयुर्वेद मिशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.उपस्थित अतिथियों में डॉ उमंग आर्य , डा के एन मिश्र , डा सुभाष गुप्ता डा सोनवानी, डा आशीष त्रिपाठी, डा ब्रह्मानंद द्विवेदी, डा दुर्गेश शुक्ल, डा त्रिभुवन राम, डा सुमिता जैसवार, डा राकेश , डा देवराज सिंह, डा पंकज मिश्र, डा कौशलेंद्र सिंह, डा आकांक्षा पाण्डेय, डा राजेश यादव, डा अमृत लाल यादव, , आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डा सुधांशु उपाध्याय, सचिव डॉ भरत नायक संरक्षक डा एस के शर्मा ,डा शम्मित्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अमित शुक्ल, डा सिमरन उपाध्याय,राकेश शर्मा, उप सचिव डा राजेश्वर उपाध्याय एवं प्रवेक फार्मा के अधिकारियों व कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही संगोष्ठी के समापन की घोषणा व आभार प्रदर्शन प्रवेक़ के अधिकारी ने किया.