ड्राई डे पर पट्टी में धड़ल्ले से बेचीं जा रही शराब, पीने वालों की जुटी भीड़
प्लेटिनम बार के स्टिंग में पीने के शौक़ीनलोगों ने कुबूली ड्राई डे पर शराब बेचे जाने की बात

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील स्थित प्लेटिनम बार में स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले के साथ शराब बेचीं जा रही थी। पति के शराब पीने से तंग एक महिला ने गाँव लहरिया टीम को फोन कर बताया कि आज ठेका बंद रहना चाहिए लेकिन फिर भी उसके पति शराब पीकर आये हैं नाम न छापने कि शर्त पर उसने बताया कि यूँ तो आये दिन शराब पीते हैं लेकिन आज के दिन शराब कि दुकाने बंद रहती हैं फिर न जाने कहाँ से ये पीकर आये हैं. कृपया आप देखिये पट्टी में कौन शराब बेंच रहा है.
गाँव लहरिया टीम ने खबर का संज्ञान लेते हुए जब मौके पर नगर का निरिक्षण किया तो पाया की बीच बाज़ार स्थित प्लेटिनम बार के सामने पीने वालों कि तादाद जमा थी. गाँव लहरिया रिपोर्टर ने स्टिंग करना शुरू किया और देखा कि धड़ल्ले से दारु बेचीं जा रही थी. कोतवाली से महज चंद कदम दूरी पर खुलेआम धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी.
मामले को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर का कहना है मामला संज्ञान में आया हैं मामले कि जांच कर कठोर कार्यवाही कि जाएगी. फिलहाल गाँव लहरिया का मानना है कि आबकारी विभाग की टीम जिले में पूरी तरह निष्क्रिय रही नतीजतन नगर में आज के दिन भी धडल्ले से शराब बेचीं गयी.