सर्पदंश से बच्चे की मौत, दो बहनों का एकलौता भाई था कपिल

गाँव लहरिया न्यूज /आसपुर देवसरा/संदीप ओझा 
आसपुर देवसरा अंतर्गत ढांढर गांव निवासी महेश का पुत्र कपिल आठ वर्ष घर के पीछे अमरूद तोड़ने गया था तभी उसके पैर में किसी विषैले जानवर ने काट लिया.घटना के तुरंत बाद ही महेश ने अपने घर वालो को बताया.परिजनों ने आनन-फानन में सी एच सी पट्टी लेकर गए जहा हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया. जिला हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृतक घोषित कर दिया. जिसकी सूचना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. कपिल इकलौता पुत्र था दो बहन थी मृतक कपिल के पिता मजदूरी कर घर का भरण पोषण करता है.

 

Related Articles

Back to top button